झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं, जिसमें चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को किया जाएगा. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे. जैसे ही तारीखों की घोषणा हुई, झारखंड पुलिस ने चुनाव की तैयारियों में जुटना शुरू कर दिया है, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए.
Paramilitary Force की कितनी कंपनियां होंगी तैनात
शांतिपूर्ण चुनाव संम्पन करवाने के लिए , झारखंड में 119 कंपनियों (लगभग 11,000 जवान) की तैनाती की जाएगी. इनमें से 91 कंपनियां पहले ही राज्य में पहुंच चुकी हैं. झारखंड पुलिस ने चुनाव आयोग से 590 कंपनियों की मांग की थी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके. तैनात किए जाने वाले अर्धसैनिक बलों में विभिन्न बल शामिल हैं: 43 कंपनियां बीएसएफ, 36 सीआरपीएफ, 15 आईटीबीपी, 10 सीआईएसएफ, और 15 एसएसबी की होंगी. हर जिले में तीन से पांच कंपनियों की तैनाती की जाएगी, जिनका उपयोग फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, और चेकिंग जैसी गतिविधियों के लिए किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव में रहा था शांतिपूर्ण
पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया गया था, जिसमें झारखंड पुलिस ने नक्सली हिंसा के प्रयासों को विफल किया. अब, विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की चुनौती पुलिस के सामने है. पुलिस का मानना है कि नक्सली हिंसा अब पुरानी बात हो चुकी है और वे इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो सके.
लोगों से अपील
चुनाव आयोग और झारखंड पुलिस ने लोगों से अपील की है की चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले. पुलिस की तैयारी पूरी है, जिस तरह से लोकसभा चुनाव में सुरक्षा का घेरा नजर आया था ठीक उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी पुलिस पुलिस तरह से अलर्ट मोड़ पर रहेगी.