रांची: झारखंड के वरिष्ठ नेता और राज्य के प्रमुख हस्ताक्षर कड़िया मुंडा का हालचाल जानने के लिए आज वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और कांग्रेस पार्टी के कई अन्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मेडिका अस्पताल पहुंचा. कड़िया मुंडा का इस वक़्त रांची के मेडिका अस्पातल में इलाज चल रहा है.
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अस्पताल में कड़िया मुंडा से मिलते हुए अपना परिचय दिया, “सर, मैं राधाकृष्ण किशोर,” और इस पर मुंडा ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हां… पलामू बा,” जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह अपने परिचितों को पहचान रहे हैं. इस दौरान, वित्त मंत्री ने कड़िया मुंडा की सराहना करते हुए कहा, “आप केवल एक अनुभवी राजनेता ही नहीं, बल्कि झारखंड राज्य के अभिभावक भी हैं.” उन्होंने ईश्वर से उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.