दुनिया की प्रमुख टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने आज से भारत में अपने आईफोन (iPhone) 16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है, जिससे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली के एप्पल स्टोर के बाहर लोग सुबह से ही कतार में खड़े थे, जबकि मुंबई के एप्पल स्टोर में भी ऐसी ही स्थिति थी. दोनों स्थानों पर ग्राहकों की लंबी लाइनें देखी गईं, जहाँ आईफोन खरीदने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
राशन की दुकान या सप्लाई पानी के लिए लोगों की जैसी भीड़ देखने को मिलती है. वैसी ही भीड़ लाखों रूपए खर्च कर iPhone 16 लेने के लिए देखने को मिल रही है. iPhone lover सुबह से ही एप्पल स्टोर के बाहर जमा होने लगे, और जैसे ही स्टोर खुला मानो लोगों की लाटरी लग गयी हो.