झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को सीएम आवास में हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद, हेमंत सोरेन और गठबंधन के अन्य नेताओं ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन
राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार बनाने का आमंत्रण दिया और इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें अपनी वर्तमान स्थिति पर बने रहने के लिए कहा है, जबकि नई सरकार का गठन चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा-माले के प्रमुख नेता भी उपस्थित थे.
28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण
28 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां हेमंत सोरेन राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ इंडिया शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे.
हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उनके गठबंधन ने राज्य विधानसभा के 81 सीटों में से 56 पर जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA को केवल 24 सीटें मिलीं. राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की आवश्यकता होती है. प्रचंड जीत के बाद अब सरकार गठन की कवायद शुरू हो गयी है.