रांची
टेंडर घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर शनिवार को रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी, क्योंकि वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर रखा था. अब इस मामले की सुनवाई 7 अगस्त को होगी.
उल्लेखनीय है कि आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसी मामले में ईडी ने राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से भी पूछताछ की थी. इस केस में आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. एजेंसी ने इनके ठिकानों से 35 करोड़ रुपए से अधिक की नकद राशि बरामद की थी.