भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच चुकी है. इस टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं. 12 सदस्यीय इस टीम में दो निर्वाचन आयुक्त, तीन सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के साथ-साथ पांच पदाधिकारी भी राजधानी पहुंच चुके हैं. यहां वे लोग कई समीक्षा बैठकों में शामिल होंगे. टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी और इससे जुड़े मसलों पर चर्चा करेगी.
कई पार्टियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
निर्वाचन आयोग की टीम यहां राजनीतिक दल के लोगों के साथ बैठक भी करेगी. जिसमें छह राष्ट्रीय पार्टी और तीन क्षेत्रीय पार्टी आजसू, जेएमएम और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि के शामिल होने की संभावना है. सभी को अपनी बात रखने के लिये 12 मिनट का समय दिया गया है. इसके बाद टीम राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ भी मुलाकात करेगी साथ ही सीईओ कैंप नोडल ऑफिसर के साथ भी बैठक कर जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेगी. 24 को आईजी, डीआईजी और डीसी- एसएसपी/एसपी के साथ बैठक भी होगी.