रांची में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस वर्ष मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 26 जनवरी, रविवार को सुबह 9 बजे राज्यपाल संतोष गंगवार ध्वजारोहण करेंगे, जिसके बाद समारोह की शुरुआत होगी. इस खास मौके पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही पूर्ववत जारी रहेगी.
ट्रैफिक एसपी के मुताबिक, मोरहाबादी मैदान में होने वाले इस समारोह के मद्देनजर उपायुक्त आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम और रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआइपी प्रवेश द्वार तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कार्यक्रम के दौरान ड्रॉप गेट नंबर 6, 8, 9, 10, 14 और 15 से सामान्य वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी.
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, साथ ही वज्र वाहन और वाटर कैनन भी तैयार रखे गए हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी सादे लिबास में तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.