राज्य सरकार ने 9 IAS अधिकारियों के तबादले और नए पदस्थापन की घोषणा की है. रांची के पूर्व DC राहुल कुमार सिन्हा को खान निदेशालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, और उन्हें झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा को विशेष सचिव, राजस्व के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
जानें किसे कहां नियुक्त किया गया है:
– सुमन कैथरीन किस्पोट्टा: विशेष सचिव, कार्मिक
– राहुल कुमार सिन्हा: निदेशक, खान, अतिरिक्त जेएसएमडीसी
– शशि प्रकाश झा: विशेष सचिव, राजस्व, निबंधन
– मृत्युंजय कुमार बरणवाल: सीईओ, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन और मनरेगा आयुक्त
– शशि रंजन: राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान
– किरण कुमारी पासी: निदेशक, समाज कल्याण
– आदित्य रंजन: निदेशक, पशुपालन
– गरिमा सिंह: संयुक्त सचिव, योजना एवं विकास विभाग
– प्रेरणा दीक्षित: प्रबंध निदेशक, जियाडा