आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान रख रही है. चुनाव के दौरान पीएम मोदी, हेमंत सोरेन के साथ-साथ दस अन्य लोगों को भी विशेष सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है. इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्रालय ने झारखण्ड के डीजीपी और मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट भेजी थी जिसके आधार पर ये निर्णय लिया गया. सुरक्षा को लेकर सभी जिला के एसपी को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं.
चुनावी गतिविधियों के बढ़ने के कारण लिया गया फैसला
चुनाव के दौरान गहमागहमी तेज हो जाती है. रोड शो, रैली, मीटिंग जैसे कार्यक्रम में बढ़ोतरी हो जाती है जिसके कारण भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे भी किसी भी असामाजिक गतिविधियों के बढ़ने की आशंका भी रहती है. खासकर नक्सल क्षेत्र में सबसे ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है. इन्ही सब सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यक्तियों की व्यवस्था सुदृढ की गई है.