WhatsApp समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता है. आज हम एक ऐसे नए फीचर के बारे में बात करेंगे, जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है. इस फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp स्टेटस को चुनिंदा लोगों से छिपा सकते हैं. यदि आप भी अपने स्टेटस को कुछ खास कॉन्टैक्ट्स से छिपाना चाहते हैं, तो WhatsApp ने इसके लिए एक आसान तरीका तैयार किया है.
चलिए जानते हैं कैसे:
WhatsApp स्टेटस छिपाने का तरीका
1. WhatsApp खोलें:
अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप को सबसे पहले खोलें.
2. सेटिंग्स में जाएं :
ऐप के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें और फिर “Settings” का विकल्प चुनें.
3. प्राइवेसी विकल्प चुनें:
सेटिंग्स में “Account” पर टैप करें और फिर “Privacy” विकल्प का चयन करें.
4. स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग्स:
“Privacy” के अंतर्गत “Status” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर टैप करें.
5. स्टेटस को छिपाने का विकल्प चुनें:
यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे:
– My Contacts: इससे आपका स्टेटस सभी कॉन्टैक्ट्स को दिखेगा
– My Contacts Except…: इस विकल्प का उपयोग करके आप उन कॉन्टैक्ट्स का चयन कर सकते हैं जिनसे आप स्टेटस छिपाना चाहते हैं
– Only Share With…: यह विकल्प आपको केवल चुनिंदा लोगों के साथ स्टेटस साझा करने की अनुमति देता है
6. कॉन्टैक्ट्स का चयन करें:
यदि आप “My Contacts Except…” का चयन करते हैं, तो आपको उन कॉन्टैक्ट्स को चुनना होगा जिन्हें आप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते. इसके बाद “Done” पर टैप करें.
7. स्टेटस साझा करें:
अब जब भी आप स्टेटस पोस्ट करेंगे, तो वह केवल उन लोगों को दिखाई देगा जिन्हें आपने चुना है. जिन लोगों को आप छिपाना चाहते हैं, उन्हें आपका स्टेटस नहीं दिखाई देगा.