कटिहार में दुर्गा पूजा के दौरान एक अनोखी घटना ने मीडिया का ध्यान खींचा है. भाजपा के विधान पार्षद (MLC) अशोक अग्रवाल के भतीजे, गौतम, को कटिहार के रेल एसपी डॉ. संजय भारती ने उनके परिवार के सामने थप्पड़ मारा. यह घटना उस समय हुई जब गौतम अपने परिवार के साथ पूजा पंडाल में घूमने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि किसी मुद्दे पर दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद एसपी ने गौतम को थप्पड़ मारा. वहां मौजूद एक एडवोकेट ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.
वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में हलचल मच गई. बीजेपी MLC अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले की शिकायत भेजकर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
देखें विडियो