भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राज सिन्हा को फिर से चुनावी टिकट दिया है. राज सिन्हा को 2009 में कांग्रेस के मन्नान मलिक से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पिछले दो चुनावों (2014-2019) में उन्होंने लगातार जीत हासिल की है. सिन्हा एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में है तो वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने धनबाद से अजय दुबे को उम्मीदवार बनाया है.
जनता से जुड़े रहने वाले नेता है राज सिन्हा
राज सिन्हा दो टर्म यानि एक दशक से धनबाद विधानसभा सीट से प्रतिनिधित्व कर रहे है. कोरोना काल में जब lockdown लगाया गया था तो राज सिन्हा जनता के बीच मौजूद रहें. राज सिन्हा ने खाद्य सामग्री , दवा सहित अन्य जरुरत के सामान लोगों तक पहुचाया. धनबाद की जनता राज सिन्हा को सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले नेता के तौर पर जानती है.
जो कमी रह गयी वो अब होगी पूरी
राज सिन्हा ने बताया कि धनबाद में बुनियादी ढांचे की स्थिति अभी भी दुरुस्त नहीं है. उन्होंने पानी की कमी और आधारभूत परियोजनाओं के ठप स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि रघुवर दास की सरकार के समय मैथन जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हुआ था, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह परियोजना ठप हो गई. उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में पाइपलाइन और टंकी की मरम्मत का कार्य भी अधूरा रह गया है.
धनबाद की जनता पूछती है कौन है अजय दुबे !
राज सिन्हा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके पास मजबूत प्रत्याशी नहीं हैं, कांग्रेस ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया हैं उन्हें धनबाद की जनता पहचानती तक नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध, रंगदारी और कोयला चोरी की घटनाएँ बढ़ी हैं. उनका मानना है कि इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और वे एक भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करेंगे, ताकि व्यवसायी स्वतंत्रता से काम कर सकें.