झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने देवघर में एक बयान में कांग्रेस पार्टी के अंदर मौजूद स्लीपर सेल पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी के भीतर ‘विभीषण’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के साथ मिलकर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. राजू ने दावा किया कि उन्हें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में यह जानकारी मिली है कि कई कांग्रेस नेता भाजपा के लिए गुपचुप काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों की पहचान जल्द ही की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
के. राजू ने बताया कि उन्होंने अब तक झारखंड के 18 जिलों का दौरा किया है और पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया है. इस दौरान उन्हें भाजपा के साथ कांग्रेसियों की सांठगांठ की कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का सपना कभी साकार नहीं होगा. पार्टी को कमजोर करने की जो भी कोशिशें की जा रही हैं, उन्हें नाकाम करने के लिए कार्यकर्ताओं को सचेत किया गया है.
बोर्ड और निगमों पर है कांग्रेस की नजर
इसके अलावा, बोर्ड और निगमों में कांग्रेस की हिस्सेदारी पर के. राजू ने बताया कि इस पर भी पार्टी काम कर रही है. निष्ठावान कार्यकर्ताओं की सूची बनाई जा रही है, और समन्वय के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी
उन्होंने यह भी घोषणा की कि झारखंड में महिला नेताओं को पार्टी के संगठन में ज्यादा भागीदारी दी जाएगी और काम को पेशेवर तरीके से किया जाएगा. साथ ही, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए विशेष कार्य समूह बनाए जाएंगे.