अगर दिल में जज्बा और कुछ करने का जुनून तो जीवन की कोई परिस्थितियां आपको सफल होने से रोक नहीं सकती. इस बात को चरितार्थ किया है देश के 30 सबसे युवा उद्यमियों में से एक ‘अर्पित राज’ ने. बेहद कम उम्र में ही इन्होनें ‘चाय सेठ’ नाम की कंपनी के द्वारा अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज ये हजारों युवाओं के आदर्श बन चुके हैं.
आइये जानते हैं उनकी सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी.
Reporter- स्वागत हैं आपका न्यूज़ शेड में. आप अपने बारे में कुछ बताइए. आप कहां के रहने वाले हैं और आपकी शिक्षा कहां से हुई?Arpit Raj- शुक्रिया ! मेरा नाम अर्पित राज है. मैं मूल रूप से बिहार से हूँ. पटना में जन्मा और पला-बढ़ा हूँ. मैं एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखता हूँ. 2015 में मैं मैनेजमेंट में अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करने के लिए शिलांग चला गया.
Reporter- आपके मन में entrepreneur बनने का विचार कब आया?
Arpit Raj- 2015 में दोस्तों के साथ चाय की टपरी पर बैठकर रोज़मर्रा की बातें किया करता था. दोस्तों ने कहा ‘चाय हमारे दिल के करीब है, लोगों को जोड़ती है. चाय की टपरी ऐसी जगह है. जहां सभी अपनी ज़िंदगी के बारे में बात करते हैं. हमें इस क्षेत्र में कुछ करना चाहिए.’ मुझे यह विचार पसंद आया, लेकिन मैंने उस समय ज़्यादा सोचा नहीं लेकिन यह विचार मेरे दिमाग से नहीं निकला. समय के साथ, मुझे उद्यमिता में रुचि विकसित हुई. 2018 में मैंने एक स्टार्टअप के साथ काम करना शुरू किया और काम करते हुए मुझे एहसास हुआ कि मुझे इस विचार पर काम करना चाहिए.इस तरह यह सब शुरू हुआ.
Reporter- आपको अपने project को स्थापित करने में किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा?
Arpit Raj- सबसे चुनौतीपूर्ण काम था बिजनेस पार्टनर या सह-संस्थापकों को ढूँढना. उन्हें चुनना आसान नहीं था. भरोसेमंद व्यक्ति ढूंढना था जिसके साथ ठीक से जुड़ सकें. संवाद और एक जैसी सोच ज़रूरी थी. सौभाग्य से, प्रतीक, प्रेम सह-संस्थापक बने और आरके काला समर्पित टीम सदस्य बने. हमने अपनी बचत से बड़ी राशि निवेश की. 2019 में मैंने नौकरी छोड़ दी और केवल चाय सेठ के लिए काम करना शुरू किया. एक कैफ़े से दूसरे कैफ़े तक का सफर पूरा होता चला गया.10-11 महीनों के भीतर हमने पाँच आउटलेट खोले. अनगिनत ग्राहकों से जुड़े और अच्छा रेवेन्यू कमाया. अब तक देश और विदेश में 50 से भी ऊपर आउटलेट खुल चुके हैं.
Reporter- एक उद्यमी के रूप में आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
Arpit Raj- Entrepreneurship इतनी आसान नहीं है. इसके लिये कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. परिवार को मनाना, नौकरी छोड़ना जोखिम भरा था. सह-संस्थापक, निवेश, Marketing और skilled labor ढूंढना चुनौतीपूर्ण था. हमने कठिन मेहनत के द्वारा इन सबका सामना किया.
Reporter- आपके भविष्य के लक्ष्य क्या हैं?
Arpit Raj-हम 2026 के अंत तक 300 आउटलेट खोलने की योजना बना रहे हैं.
Reporter- अपने इस सफर में किन बातों ने प्रेरित किया ?
Arpit Raj-मुझे सबसे ज्यादा लोगों के जीवन ने मुझे प्रेरित किया. मैंने देखा कि अधिकांश लोग नौकरी से असंतुष्ट थे. वे निराश, उदासीन, थके हुए लग रहे थे, जैसे कि उन्हें वह पसंद नहीं था जो वे कर रहे थे. मैंने सोचा कि मैं वो काम करूँ जिसमें मेरी रुचि है.
Reporter- युवाओं के लिये क्या संदेश देना चाहेंगे?
Arpit Raj- युवाओं को जरूरत है कि वो अपने अंदर छिपी योग्यता को खोजें और समझे और जितनी जल्दी हो सके उसपर काम करना शुरू कर दें क्योंकि कोई भी समय सही समय नही होता जब शुरू किया जाए तब ही सही समय होता है.